एक्सीडेंट में गाय की मौत,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया अंतिम संस्कार - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने एक गौ माता का अंतिम संस्कार किया । जानकारी अनुसार विगत रात्रि कोई बाहन से गौमाता का एक्सीडेंट कर तड़पती हालत में छोड़ गया।

इस मामले की सूचना संतोष श्रीवास्तव द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर उसका उपचार कराया और करीब 4 घंटे की लगातार सेवा के पश्चात भी गौमाता नहीं बच पाई जिसके पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ माता का अंतिम संस्कार किया ।

इस कार्य में विहिप अध्यक्ष दिलीप मरैया,विहिप मंत्री अंकित गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, सह संयोजक धर्मेन्द्र तोमर, सह सुरक्षा प्रमुख राजू परिहार, आशिव ग्वारिया, रिंकू राजे,मनीष प्रजापति,इन्दल धाकड़, अशोक धाकड़, नीतेश गोयल आदि कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।