बैराड़।बैराड़ के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम भिलौड़ी में एक युवक अपने रिश्तेदार के घर से लौटते वक्त तेज रफ्तार बाइक नशे की हालत में बाइक के रप्त जाने से घिर गया जिसकी हालत गंभीर बताई गई हैं।
जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र ब्रजमोहन आदिवासी उम्र 25 बर्ष निवासी ठकरपुरा शिवपुरी अपने रिश्तेदार के घर भिलौड़ी गया था जहां से लौटते वक्त युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था जिसके कारण बाइक रपट गई और युवक को कई गंभीर चोटें आई हैं।
जब इसकी सूचना 108 पर दी गई तो मौके पर से एंबुलेंस चालक अजीत शर्मा व ईएमटी मनोज धाकड़ द्वारा युवक को बैराड़ अस्पताल लाया गया जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय शिवपुरी रेफर कर दिया गया है।