प्रहलाद भारती की मांग पर आज बैराड में लगा वैक्सीनेशन केम्प, युवा मोर्चा अध्यक्ष ने लगवाया पहला टीका - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले में 18 प्लस के दौरान जिले में प्रत्येक तहसील बैक्सीनेशन कैम्प लगाने की कदायद प्रशासन ने प्रांरभ कर दी है। परंतु जिले के बैराड तहसील में कोरोना से आधा दर्जन मौतों के बाद भी प्रशासन ने वैक्सीनेशन की सुध नहीं ली। जिसके चलते बैराड के युवाओं में रोश देखने को मिल रहा था।

युवाओं के रोश को देखते हुए पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बैराड में वैक्सीनेशन कैंप के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जिसके चलते आज बैराड में पहले कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आज पहला डोड भाजयुमों के मण्डल अध्यक्ष मनीष बंसल को लगाया गया।


नगर के सभी युवाओ को अधिक से अधिक बैक्सीनेशन के लिए आग्रह किया। इस दौरान भाजपा शासन में मंत्री सुरेश राठखेडा के सुपुत्र जीतू राठखेडा,मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल,डॉ तुलाराम यादव सहित सभी भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।