शटर उठाई तो ग्राहकों के बाल काट रहा था: मामला दर्ज- badarwas news

Bhopal Samachar

बदरवास। बदरवास कस्बे में नाई की दुकान में शटर डालकर ग्राहकों की कटिंग की जा रही थी। पुलिस ने दो लोगाें के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक बदरवास थाने के एसआई धर्मेंद्र शिवहरे सूचना मिलने पर नाई की दुकान पर पहुंचे। शटर उठाकर देख तो अंदर दुकान मालिक मनोज सेन व उसका कर्मचारी राकेश सेन ग्राहकों की कटिंग कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज कर लिया है।