करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के थाना प्रभारी दिनारा उनि अशोकबाबू शर्मा को थाना क्षेत्र में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा इचोनिया रोड़ ग्राम बामोरकला में पहुंचकर पाया कि कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी दबिश देकर मौके से 2 आरोपियों को दबोचा जिनके कब्जे से 10960 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में थाना बामोरकला द्वारा 9 आरोपियों को जुआ खेलते हुए दबोचकर 5650 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई।