शिवपुरी। तहसील बैराड़ में कोविड-19 महामारी से ग्रसित व्यक्तियों की समस्या समाधान एवं सर्वे में संदिग्ध पाये गए व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त करने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 7610630518 है।
तहसील बैराड़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि गठित कंट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक गिर्राज ओझा एवं दीपक रावत, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक श्री सुरेन्द्र रावत एवं सोनू रावत, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दिनेश शर्मा एवं वीर सिंह चिडार की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक ग्रेड-3 ऋषभ शर्मा को नियुक्त किया गया है।