शिवपुरी। आरटीपीसीआर व रेपिड एंटीजन टेस्ट की 737 सैंपल रिपोर्ट में कुल 278 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि शनिवार को 219 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इतने अधिक मरीज पहली बार ठीक हुए हैं। हालांकि ठीक होने वालों मरीजों से ज्यादा नए संक्रमित निकल रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज की पहली लिस्ट में 100 और दूसरी में 80 मरीज सामने आए हैं। इनमें दो मरीज गुना के हैं। जबकि रेपिड एंटीजन टेस्ट के 456 सैंपलों में 98 मरीज निकले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक 8 हजार 475 मरीज हो चुके हैं।
जबकि 6468 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 1961 हैं। 1445 होम आइसोलेशन व 250 की शिफ्टिंग क जा रही है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 291 मरीज भर्ती हैं और कोविड आईसीयू में 90 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।