शिवपुरी। ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज जो चिकित्सालय में भर्ती है जिनके पास आयुष्मान कार्ड है या आयुष्मान कार्ड के लिए वह पात्र है उनका मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत निशुल्क उपचार किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल ने बताया कि योजना के तहत अभी तक 71 मरीज़ों का उपचार किया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय में अभी तक 57 मरीजों का उपचार हुआ है।
इसके अलावा जिले में निजी चिकित्सालय भी चिन्हित किए गए हैं जिनमें आयुष्मान कार्डधारी मरीज का निशुल्क उपचार किया जाएगा और जो हितग्राही पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाए जाएंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त नोडल नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है। आयुष्मान मित्र भी नियुक्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभी तक सिद्धिविनायक अस्पताल में 2, एमएम हॉस्पिटल में एक, पीपुल्स केयर में एक, वरदान हॉस्पिटल में 4, डीडीएम हॉस्पिटल में पांच और नवजीवन हॉस्पिटल में एक मरीज को कोविड उपचार योजना के तहत उपचार दिया गया है।