शिवपुरी। कोरोना संक्रमण से लगातार संघर्ष के बाद आज गुरुवार को शिवपुरी निवासी श्रीमती सरोज अग्रवाल स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। इस दौरान उनके चेहरे में खुशी के भाव के साथ ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आदर के भाव थे। उन्होंने उनकी देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
शिवपुरी निवासी श्रीमती सरोज अग्रवाल कोरोना संक्रमित होने के उपरांत विगत दिनों से जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करवा रहीं थी। भर्ती होने के समय श्रीमती सरोज की स्थिति ठीक नहीं थी। उनके फैंफड़ो में 60 प्रतिशत से अधिक संक्रमण हो गया था लेकिन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत, उचित देखभाल एवं चिकित्सकीय सुविधा के साथ ही सरोज अग्रवाल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कोरोना से संघर्ष कर विजय प्राप्त कर ली। आज वह अपने घर लौट रही हैं।
श्रीमती सरोज की तरह ही अनेक मरीज जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार स्वस्थ हो रहें हैं।