शिवपुरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा के बीएमओ द्वारा रविवार को क्षेत्र के ग्राम राजा की मुढेरी, कुंवरपुर सहित अन्य गांवों में भ्रमण किया गया। इस दौरान कोरोना कर्फ्यू के दौरान भीड़ लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे 6 फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य कई फर्जी डॉक्टर अपनी क्लीनिक को बंद करके भाग गए। बीएमओ अनुसार फर्जी डॉक्टर पर स्वास्थ्य टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई इस दौरान ग्राम कुंवरपुर में फर्जी डॉक्टर रामलखन की धाकड़ क्लिनिक, देवेन्द्र जाटव क्लिनिक तथा राजा की मुढेरी में रामचरण शर्मा, बालकिशन शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा, शिवराम शर्मा यदि की क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान बीएमओ हेरी जादौन की स्वास्थ्य टीम के अलावा पुलिस बल मौजूद था। खासबात यह रही कि डॉक्टरों पर कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य डॉक्टरों को बंद कर मौके से भाग गए। वहीं कार्रवाई को देख मरीजों में भी भगदड़ मच गई।