शिवपुरी। जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से हुई बातचीत के बाद उनसे मिले दिशा निर्देश के तहत छत्री जैन मंदिर ट्रस्ट शिवपुरी के अध्यक्ष राजकुमार जैन जड़ी बूटी के द्वारा जिला चिकित्सालय को 10 लीटर के 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को प्रदान किए।
इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल,जिला चिकित्सालय में कोविड-19 प्रभारी डॉ संजय ऋषिश्वर,बेटे अमित जैन टिंकल मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां इस पहल को सराहा वहीं हमें भी यह एहसास हुआ कि इस विपदा काल में इस सेवा कार्य की प्रेरणा के लिए मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने इस सेवा के लिए हमें प्रेरित किया।