पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा गांव के पास से आ रही है। जहां आज सुबह एक कार बाईक सबार को बचाने के फैर में अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा भीषण था। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने कार के कांच तोडकर उसमें फसे तीन लोगों को निकाला। जिन्हें उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एमपी 33 सी 5210 में सबार तीन लोग श्योपुर मोहना एक शादी में शामिल होने निकले थे। तभी ककरा गांव के पास सामने से एक बाईक सबार आ रहा था। इस बाईक सबार को बचाने के चक्कर में ड्रायवर का कार से संतुलन बिगड गया और कार अनियंत्रित होकर गुलाटें खाती हुई पलट गई।
बताया जा रहा है कि यह कार शिवपुरी के घोषीपुरा निवपासी मुकेश पुत्र ज्ञानीराम शिवहरे के नाम रजिस्ट्रर्ड है। इस कार में गिर्राज पुत्र बद्री प्रसाद आर्य उम्र 42 साल निवासी श्योपुर और देवेन्द्र पुत्र घनक सिंह तोमर सहित एक अन्य सबार था। जिन्हें उपचार के लिए पोहरी के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।