पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी थाने से आ रही हैं कि पोहरी पुलिस ने बीती रात्रि एक बलात्कार के आरोप में फरार 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं,फरार आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा राउंड भी मिले हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना तिमेश छारी को सूचना मिली की 2 हजार का ईमामी और बलात्कार के आरोप में फरार साबिर पुत्र नबाब खान हथियार लेकर पोहरी की ओर आ रहा हैंं,पोहरी पुलिस ने इस सूचना पर पोहरी कस्बे के प्रवेश पर लगे कोरोना कफ्यू के चैकिंग पॉईट पर इस फरारी बदमाश की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ और तलाशी शुरू कर दी। इस तालाशी में यह फरार बदमाश पुलिस ने पकड लिया हैं पुलिस ने इस फरार बदमाश के पास से एक 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि साबिर पर बैराड थाना में बलात्कार का मामला दर्ज हैं,साबिर ने एक सरकारी कर्मचारी की बेटी का बलात्कार किया था और लगभग एक साल से फरार हैं कुछ माह पूर्व इस फरार आरोपी पर पुलिस ने 2 हजार का ईनाम घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना तिमेश छारी को सूचना मिली की 2 हजार का ईमामी और बलात्कार के आरोप में फरार साबिर पुत्र नबाब खान हथियार लेकर पोहरी की ओर आ रहा हैंं,पोहरी पुलिस ने इस सूचना पर पोहरी कस्बे के प्रवेश पर लगे कोरोना कफ्यू के चैकिंग पॉईट पर इस फरारी बदमाश की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ और तलाशी शुरू कर दी। इस तालाशी में यह फरार बदमाश पुलिस ने पकड लिया हैं पुलिस ने इस फरार बदमाश के पास से एक 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि साबिर पर बैराड थाना में बलात्कार का मामला दर्ज हैं,साबिर ने एक सरकारी कर्मचारी की बेटी का बलात्कार किया था और लगभग एक साल से फरार हैं कुछ माह पूर्व इस फरार आरोपी पर पुलिस ने 2 हजार का ईनाम घोषित किया है।