पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र में तेरही व बरबटपुरा गांव के बीच ट्रैक्टर चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चाचा और भतीजे की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक छोटू उम्र 19 साल पुत्र गंगा राम केवट निवासी ग्राम बुढ़िया थाना कदवाया जिला अशोकनगर अपने भतीजे हरिओम (16) पुत्र नेपाल केवट के संग किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था। बीती रात 8.30 बजे तेरही-बरबटपुरा गांव के बीच गेहूं से भरे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी04 एच3013 ने टक्कर मार दी।
हादसे में चाचा छोटू और भतीजे हरिअेाम की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त कर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लियाा है।