जिले में इन केंद्रों पर हो रहा है कोरोना टेस्ट, 2 झोलाछाप की दुकानें शील्ड - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने अनुविभाग अंतर्गत नरवर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर, स्वास्थ्य केंद्र मगरोनी एवं स्वास्थ्य केंद्र चकरामपुर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टेस्टिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए तथा कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 टेस्टिंग की जाए।

जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सके व समय पर उपचार किया जा सके। इस दौरान चकरामपुर में दो झोलाछाप चिकित्सकों जिनमें रंजीत भदोरिया एवं रमेश कुशवाह की दुकानें दुकानें सील की गई।

एसडीएम अंकुर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा नरवर, मगरोनी, चकरामपुर और करही में प्रतिदिन कोविड-19 की टेस्टिंग की जा रही है। सभी अस्वस्थ लोग आवश्यक रूप से कोविड-19 का परीक्षण आवश्यक रूप से करवाएं व समय पर उपचार लेवे। उन्होंने गांव में घर-घर दवा वितरण की जानकारी भी ली। तथा ग्रामीणों से चर्चा कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री किरण सिंह, राजस्व निरीक्षक डी आर काकोडिया, एडीओ जनपद एल डी वर्मा भी साथ थे।

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन किए जा रहे हैं कोरोना टेस्ट
जिले में कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय शिवपुरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन यह टेस्ट किए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को लक्षण दिखने पर वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना की जांच करा सकता है।

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल ने बताया है कि इसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलागंज, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अलावा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास, खतौरा, रन्नौद, कोलारस, लुकवासा, खरई, पोहरी, बैराड़, छर्च, नरवर, मगरोनी, सतनवाड़ा, पिछोर, मनपुरा, खोड़, करेरा, दिनारा, सिरसौद, अमोलपाठा, खनियाधाना, मुहरी एवं बामोरकला में कोरोना की जांच की जा रही है। किसी व्यक्ति को कोई भी लक्षण लगने पर वह कोरोना टेस्ट करा सकता है।