कोरोना का इलाज कर रहे 2 झोलाछाप डॉक्टर संक्रमित, 5 गांव के किसानों में दहशत - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बामोरकला थाना क्षेत्र से 2 किमी दूर केपी नगर व ग्राम हर्षरा में दो फर्जी डॉक्टरों द्वारा गांवों में क्लीनिक खोलकर 5 से अधिक गांवों के ग्रामीणों का कोरोना काल में ग्राम बुडा़नपुर, बिशनपुरा, नारौनी, दिदावनी तथा भरसूला के सैकड़ों लोगों का इलाज किया जा रहा था।

इस दौरान दोनों डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए और उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनके द्वारा करना की जांच कराई गई तो वे दोनों फर्जी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले इसके बाद भी प्रशासन द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जिन लोगों का इलाज किया अब उनकी सैंपलिंग कराने की मांग

झोलाछाप डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने से अब ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। क्योंकि इन दोनों डॉक्टरों ने पांच गांवों के कई सैकड़ा लोग संक्रमित होने की आशंका है। जागरूक लोगों ने प्रशासन से इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर गांव सैंपलिंग कराए जाने की मांग की है।