शिवपुरी। निगोती भवन फतेहपुर रोड पर डॉ ए एल शर्मा जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी आलोक इन्दौरिया जी द्वारा फीता काटकर वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्री उमेश शुक्लाजी ADM, श्री अरविन्द बाजपेई जी SDM, आलोक इन्दौरिया जी दादा एवं ए एल शर्माजी chmo द्वारा क्रमशः दीप प्रज्ज्वलित किया, भगवान धन्वंतरि एवं गहोई समाज की धरोहर श्री मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम में चौरासी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री शिवशंकर जी सेठ, अखिल भारतीय वैश्य संगठन की अध्यक्ष सुमन बरसैया, गहोई समाज शिवपुरी के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण बड़ेरियाजी वर्तमान अध्यक्ष मनोज बड़ेरिया, गहोई समाज शिवपुरी के विशिष्ठ आमंत्रित डॉ श्री सी एम गुप्ता, डॉ पी डी गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉ विष्णु गुप्ता, सीताराम निगोती, जगदीश निगोती, रामनारायण निगोती, राजेंद्र गुप्ता( सेठ )शिवपुरी, संजय निगोती, रवि बडेरिया गौरीशंकर निगोती, नरेंद्र सेठ, के के बरसैया, एवं समाज जन उपस्थित रहे।
इस कैम्प में युवाओ ने कोरोना को खत्म करने के लिए टीके लगवाए,युवओ मे टीके लगवाने में जोश दिख रहा था,युवओ को कहना था कि हम पूरे भारत के लोगो को टीके लगवाने होगें,और टीका करण के हथियार से हम कोरोना से युद्ध करके पराजित कर सकते हैं।