18 प्लस के 280 लोगों को लगा टीका, 15 मई तक 2000 टीके लगाने का लक्ष्य - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीनेशन लगाने की शुरूआत 5 मई से हो गई थी। जहां पहले दिन 5 मई को 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। वहीं 6 मई को भी 100 लोगों को टीके लगाए गए। शुक्रवार को टीकाकरण केन्द्र न होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं किया गया।

लेकिन आज शनिवार को सुबह 9 बजे वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। वैक्सीनेशन के लिए दो सेंटर बनाए गए। जिनमें पीएस होटल और संस्कार स्कूल शामिल है। दोनों सेंटरों पर 280 लोगों को वैक्सीन की फस्ट डोज लगाई गई। पत्रकार ललित मोहन गोयल ने अपनी पत्नी अर्पणा गोयल के साथ वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष शेखर सक्सेना और पत्रकार टिंकल जोशी ने भी वैक्सीन लगवाई। शनिवार को 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिनमें कई पत्रकार और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हैं।

जिन्होंने अपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाई है। पहला डोज लेने के बाद सभी ने लोगों से अपील की है कि वह वैक्सीन लगवाएं और लोगों को लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाहों पर वह ध्यान न दें।

आज हुए वैक्सीनेशन के बाद रविवार को अवकाश होने के कारण 10 मई को 2 सेशन में 280 डोज लगाए जाएंगे। वहीं 12 मई को 4 सेंशन में 410 डोज और 13 मई को 4 सेेशन में 410 वहीं 15 मई को 4 सेशन में 410 टीके लगाए जाएंगे। इस तरह 15 मई तक शासन स्तर से प्राप्त 2 हजार डोजों का लक्ष्य पूर्ण होगा।