पोहरी। पोहरी के परिच्छा गांव में 12 साल का बालक सोमवार की शाम को क्रेशर से बने तालाब में नहाने चला गया। बालक गहरे पानी में चला जिससे वह पानी में डूब गया। देर रात का बालक के शव की खोजबीन की गई,लेकिन रेस्क्यू टीम को सफलता आज मंगलवार दोपहर को मिली है।पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से बालक के शव को बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार राज आदिवासी उम्र 11 वर्ष पुत्र राजमल आदिवासी निवासी परिच्छा अन्य बच्चों के संग क्रेशर बाले तालाब पर पहुंचा। यहां गड्ढे में भरे पानी में नहाते समय डूब गया। दूसरे बच्चों ने राज के परिजनों को सूचना दी। वहीं खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची।
इसके बाद रेस्क्यू टीम को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात 11 बजे तक एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया गया,लेकिन सफलता नही मिली। आज सुबह 7 बजे से फिर रेस्क्यू टीम ने तालाब के पानी में उतार लपाता बालक के शव की खोजबीन की। 4 घंटे की मशक्त के बाद तालाब में राज की लाश मिल गई।