बैराड। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे से आ हैं कि बैराड कस्बे में निवास करने वाली एक 12 साल की बालिका अपने घर से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थी लेकिन लौटकर घर नही पहुंची। पुलिस ने इस मामले में परिजनो की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था।
परिजन ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे रश्मि दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गई थी। उसके बाद से घर नहीं लौटी है। कस्बे में कई जगह तलाश और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग सका हैं। पुलिस ने अज्ञात अपहरण कर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की।
थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि उक्त बालिका को कुछ देर पहले शिवपुरी में किसी रिश्तेदार के यहां से बरामद कर लिया है। अभी शिवपुरी से उक्त किशोरी को लेकर पुलिस शिवपुरी आ रही है। उसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह शिवपुरी कैसे पहुंची।