10वीं क्लास की छात्रा को सहेली और उसका भाई देते थे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी: इस कारण खाया था जहर

Bhopal Samachar
1 minute read
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड कस्बे से आ रही हैं कि खोड में निवास करने वाली एक 10वीं क्लास की छात्रा को उसी की सहेली और सहेली का भाई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। छात्रा ने इसी टेंशन में आकर जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार खोड में रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा 29 अप्रैल को अपने घर से अपनी सहेली के यहां की कहकर निकली थी,और शाम को उसकी लाश खेत पर पेड के नीचे मिली थी,पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस ने जांच आगे बडी तो बडी ही चौकाने वाली कहानी सामने निकल कर आई। बताया जा रहा है कि मृतका को उसकी सहेली और सहेली का भाई अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी टेंशन में आकर मृतका ने जहर का सेवन कर लिया। इस काम में मृतका की सहेली की चाची भी सहयोगी थी। पुलिस से संबंधितो पर मामला दर्ज कर लिया हैं।