शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना अंतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी स्थित महल सराय से आ रही हैं कि सराय में निवास करने वाले एक आदिवासी के परिवार में मां और बार की बीच हुई घरेलु लडाई में 10 वर्षीय बेटा बीच में बचाव करने लगा। पिता ने अपने बेटे में लात मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महल सराय में निवास करने वाले शोकीन आदिवासी शराब के नशे में धुत्त होकर आज सुबह 5 बजे अपनी पत्नि से झगड रहा था,बताया जा रहा है कि झगडे की आवाज सुनकर घर में सो रहा 10 वर्षीय राजीव की नींद खुल गई। बताया जा रहा है कि वह इस लडाई में बीच मे आ गया।
अपने बेटे से अपना विरोध शोकिन आदिवासी सहन नही कर सका और राजीव में लात मार दी। जिससे उसका सिर दिवाल पर जा लगा ओर फट गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि पडोसियो ने इस मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। घटना स्थल से हत्यारा बाप फरार है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए अस्पताल पहंचा दिया हैं और इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई।