शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर कोरोना महामारी के चलते शिवपुरी शहर में कोरोना कफ्र्यू के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों, मंदिर के पुजारी, साधु संत सहित जरूरतमंदों की सेवा कार्य में राज रियल एस्टेट डवलपर्स एवं ब्राह्मण समाज के सेवक राजेन्द्र पिपलौदा जी-जान से जुटे हुए हैं। वह स्वयं ही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचवा रहे हैं।
जहां कोरोना कफ्र्यू के दौरान मंदिर बंद हैं जिससे पुजारी और उनके परिवार के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में आज राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा शहर सहित आसपास के मंदिर के आधा दर्जन पुजारी एवं साधु संतों को एक माह का राशन पहुंचाया गया।
राजेन्द्र पिपलौदा ने आमजन से अपील की है कि अगर आपके आसपास कोई गरीब पॉजिटिव परिवार, पुजारी या साधु संत हो तो मोबाइल 9893681949 कर हमें सूचना दें हम उनके घर पहुंचकर एक माह की खाद्य सामग्री की व्यवस्था करेंगे।
वहीं राजेन्द्र पिपलौदा ने कहा कि सक्षम लोग मोबाइल न करें, हमारे द्वारा आसपास पूछताछ कर ही सामग्री भेजी जाती है, क्योंकि यह सेवा गरीब, जरूरतमंदों के लिए है जो अपनी रोजी रोटी के लिए परेशान है।