करैरा। करैरा कस्बे में दो मकानों में घुसे चोर घर में रखी गुल्लक से 10 हजार रूपए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित कपड़े और घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हरभान सिंह पाल और उनके किरायदार शैलेंद्र यादव के घर में बीती रात्रि अज्ञात चोर घुस गए। जिन्होंने हरभान के घर से एक गुल्लक चोरी की। जिसमें 10 हजार रूपए नगदी थे। जबकि घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
चोर उसी मकान में किराये से रहने वाले शैलेंद्र यादव के कमरे में भी घुस गए। जहां से चोरों ने सिलेंडर, कपड़े सहित घर में रखा घरेलू सामान चोरी कर लिया।