प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से भागी थी किशोरी, प्रेमी के साथ रहने की कर रही है जिद - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गोपालपुर थाना में एक पिता ने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने बेटी को बरामद किया तो उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि वह तो अपनी मर्जी से एक लडके साथ गई थी।

माता पिता भी थे मौजूद
बालिका की दस्तयाबी के समय उसके माता पिता भी उपस्थित थे, बालिका व्दारा अपने माता पिता के साथ जाने से मना किया गया एवं संदेही के साथ जाने के लिये कहा संदेही व्दारा अपनी उम्र 19 साल बताई परंतु उम्र संबंधी दस्तावेज नही होने से बालिका को वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी भेजा गया जहां महिला बाल विकास अधिकारी व्दारा बालिका की काउंसलिंग की गई एवं बालिका के माता पिता से मिलवाया गया व बालिका की कोरोना जांच कराई गई जो निगेटिव प्राप्त हुई।

एक ही समाज के है प्रेमी प्रेमिका
दोनो ही पक्ष एक समाज के हैं एवं आसपास के गांव मे रहते है, दोनों ही पक्षों मे पहले से ही राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिव्दन्दिता चली आ रही है। पूर्व मे भी लड़की के पिता व्दारा संदेही पर एक वर्ष पहले छेडछाड का केस दर्ज करवाया गया था जो अभी माननीय न्यायालय मे विचाराधीन है।