शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के आईटीबीपी गेट के सामने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले दुकानदार पर पुलिस ने भादवि की धारा 188 के तहत कायमी की है। आरोपी दुकानदार शुक्रवार को शाम 6 बजे प्रदेशभर में लॉकडाउन के बाद भी शाम साढ़े 7 बजे दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहा था।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए प्रदेशभर में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी। जिसके तहत शिवपुरी में भी लॉकडाउन किया गया।
शाम 6 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बाजार बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरी और पूरा शहर बंद करा दिया। लेकिन आईटीबीपी गेट के सामने दुकान संचालित करने वाला आरोपी नंदू राठौर अपनी दुकान खोलकर बैठा हुआ था और वहां ग्राहकों की भीड़ लगाए हुए था। जब यह जानकारी देहात पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी की दुकान सील कर उसके खिलाफ कायमी कर ली।