शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा में दुकान पर सामान खरीदने गई एक महिला को रास्ते में आरोपी पिंकी धाकड़ ने पकड़ लिया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर उसे अपने साथ वहां स्थित एक कचडे वाले कमरे में ले गया।
जहां आरोपी ने उसके साथ बुरा काम करने का प्रयास किया। पुलिस ने भादवि की धारा 341, 354, 323, 506, 34 सहित 3(1)द,3 (1)ध,3 (2)(अ) एससीएसटी एक्ट के तहत आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कंगना (काल्पनिक नाम) बीते 30 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे अपने घर के सामने दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। जहां रास्ते मेें उसे आरोपी पिंकी धाकड़ मिल गया। जिसने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन उसका हाथ पकडकर उसे घसीटते हुए एक कमरे में ले गया।
जहां आरोपी ने पीडि़ता के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। जब पीडिता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर डराया। लेकिन आरोपी पीडि़ता के साथ बलात्कार करने में असफल रहा और किसी तरह पीडि़ता आरोपी के चंगुल से छूटकर आ गई और थाने जाकर उसने आरोपी की पूरी करतूत पुलिस के समक्ष बयां कर दी।