शिवपुरी। कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में जीवन रक्षक माने जा रहे रेमडेसिविर (Remdesivir ) इंजेक्शन शिवपुरी पहुंच गए हैं,इस इजेंक्शन के आने से उन मरीजो और परिजनो को राहत मिल सकती हैं जिनके लंग्स कोरोना के संक्रमण के कारण अधिक इफैक्ट हो गए है।
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन अक्षय सिंह निगम ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि रेमडेसिविर Remdesivir इंजेक्शन शिवपुरी पहुंच गए हैं और इनकी संख्या 100 हैं। यह इंजेक्शन शिवपुरी अस्पताल में पहुंचा दिए गए है। इस समय कोविड आईसीयू में 11 मरीज भर्ती हैं डॉक्टरो की सलाह पर यह इंजेक्शन मरीज को लगाया जाऐगा।