कोरोना के बढ़ते खतरे को देख मैरिज हॉल किए अधिग्रहित सभी सुविधाएं होंगी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना की रफतार लगातार बढ रही है। जिला अस्पताल सहित मेडीकल कालेज के आइसोलेशन सेंटर के अलावा मरीजों को रखने के लिए जगह की कमी न पड़े इसके लिए कलेक्टर अक्षय कुमार ने मैरिज हाल 15 मई तक के लिए अधिग्रहीत कर लिए हैं।

पलंग से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी मैरिज हाल में

मरीजों के लिए पलंग से लेकर गददे तक की व्यवस्था मैरिज हाल में की जाएगी जिससे कोरोना मरीजों को यहां बनाए गए आइसोलेशन में भर्ती किया जा सके और उनका उपचार किया जा सके।

हर दिन निकल रहे 150 से 200 मरीज

हर दिन जांच में 150 से 200 के बीच मरीज निकल रहे हैं ऐसे में कोरोना लगातार अपनी रफतार बनाए हुए है जिसे देखकर प्रशासन भी कोरोना से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को मूर्तरूप दे रहा है।

नेता और समाजसेवी आ रहे आगे

भाजपा नेता हेमंत ओझा ने 50 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड बनवाया है जो माधव चौक के छात्रावास में बनाया गया है जिसमें 50 लोगों को रखा जा सकता है। ऐसे में अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आएं जिससे लोगों को वैश्विक महामारी में कम से कम उपचार तो मिल सके।