शिवपुरी। शहर के यादव होटल के समीप पुलिया का निर्माण किया जा रहा है और इसके निर्माण की प्रक्रिया पूरी तरह से कछुआ गति से चल रही है। कछुआ गति से हो रहे निर्माण के चलते नाले का पानी पूरी तरह से रोक दिया गया है जिससे यहां नाला आधे से अधिक भर गया है तो दूसरी ओर यहां मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसे लेकर नपा सीएमओ को ठंडी सडक के लोगों ने आवेदन भी दिया था।
लोगों का कहना है कि लोगों ने सीवर के पाईप नाले में खुले छोड दिए है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पडता है क्योंकि सीवर और पानी रूक जाने से बदबू आ रही है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
एक माह से बंद है पानी की निकासी
पुलिया का निर्माण करीब एक माह से चल रहा है ऐसे में एक माह से पानी की निकासी नहीं हो रही है जिसके नतीजे में नाला आधे से अधिक भर गया है जिससे उसमें मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी का वाहक भी बन रहे हैं।
नहीं तो करेंगे आंदोलन
ठंडी सडक के लोगों का कहना है कि यदि पानी की निकासी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे उनका कहना है कि नपा का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड रहा है।