शिवपुरी। कोरोना के चलते कुछ राशन दुकानों को खोलने के आदेश जिला प्रशासन ने दिए थे लेकिन जिन दुकानों को राशन की होम डिलेवरी के लिए कहा गया है वहां होम डिलेवरी तो हो रही है साथ ही लोगों की भीड भी वहां नजर आ रही है तो दूसरी और पुलिस के डंडों का भी लोगों को स्वाद चखना पड रहा है।
हनुमान गली में सुबह लग जाती है भीड
बात यदि हनुमान गली की करें तो यहां सुबह से ही लोगों की भीड जमा हो जाती है यहां कई दुकानें हैं जिनसे लोग सामान ले जा रहे हैं। जिसके चलते यहां सुबह के समय सुरक्षित दूरी पूरी तरह से दम तोडती नजर आती है।
कमलागंज और एबी रोड पर भी भीड का नजारा
कमलागंज और एबी रोड इलाके में किराना की दुकानें हैं जिसके चलते यहां लोग सामान लेने के लिए भटकते नजर आते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो बिना वजह ही घूमते नजर आते हैं जिन्हेंं कोई काम नहीं हैं।
कालोनियों में बेवजह की भीड
कालोनियों में भी अब तो लोग बेवजह झुंड बनाकर यहां वहां घूमते देखे जा सकते हैं जबकि जिले में हर रोज दो सैकडा से अधिक मरीज कोरोना पाजिटिव निकल रहे हैं।
पु
लिस को दिखानी होगी दम
पहले पुलिस ने काफी दम दिखाई थी लेकिन इस बार पुलिस ने कम दम दिखाई है ऐसे में अब पुलिस को ज्यादा कार्रवाई करनी होगी जिससे बिना वजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर सके।