शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड स्थित निजी सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार को रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत हो गई है। रिटायर प्रोफेसर निजी अस्पताल में पिछले सात दिनों से भर्ती थे।
सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीबी अग्रवाल निवासी कमलागंज शिवपुरी 5 अप्रैल को सैंपल टेस्ट कराकर सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अगले दिन 6 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। सोमवार को उनका निधन हो गया। बता दें कि कोरोना से अब तक जिले में कुल 55 मौत हो चुकी हैं।