शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी रिश्वत से अछूता नहीं है। यहां भी शिक्षकों को अपने काम कराने के लिए कार्यालय के बाबुओं केा दक्षिणा का चढावा चढाना पडता है।
बीते रोज सहायक ग्रेड 2 अफजल खान भी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गए थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अफजल खान को बीईओ कार्यालय कोलारस में पदस्थ किया गया है।
स्कूल की मान्यता के लिए ली थी मोटी रकम
अफजल खान ने स्कूल की मान्यता के नाम पर एक स्कूल संचालक से मोटी रिश्वत की रकम ली थी जिसके बाद उनका वीडियो बनाया गया और उसे वायरल किया गया। इससे साफ है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी भ्रष्टाचार का गढ बन गया है और लोगों को रिश्वत देकर ही यहां अपने काम कराने होते हैं।
ऐरियर से लेकर अन्य काम के देने होते है पैसे
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हो या फिर संकुल केंद्र सभी जगह भ्रष्टाचार को बोलबाला है। मास्टरों को ऐरियर के भुगतान के ऐवज भी दक्षिणा देनी होती है। फिर चाहे अफसर ईमानदारी का ढिंढोरा पीटे लेकिन उनकी नाक के नीचे उनके ही मातहत लोगों से उगाही करने में लगे हुए हैं।