शिवपुरी। पानी को लेकर एक बार फिर हालात गंभीर नजर आ रहे हैं। मडीखेडा की टिकरी की लाइन फूटने से लोगों को नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है तो कई लोगों को साइकिल पर कटटी के सहारे पानी भरते देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि पानी के लिए अब तो जददोजेहद करनी पड रही है।
600 नलकूप खुदवाए फिर भी प्यासी जनता
नपा ने शिवपुरी शहर में 600 के आसपास नलकूप का खनन कराया लेकिन इतने नलकूप खनन के बाद भी जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे कारण है कि शहर का जलस्तर 1 हजार फीट के नीचे तक चला गया है जिससे कई नलकूपों ने पानी देना ही बंद कर दिया है।
मडीखेडा की आस टूटी
मडीखेडा का पानी शहर में आता तो लोगों की प्यास बुझती लेकिन यह आस भी अब टूटती जा रही है। बार बार लाइन फूटने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगों को टैंकरों का सहारा है।
टैंकर के दाम भी बढे
टैेकर वालों ने भी गर्मी के तेवरों को देखते हुए अपने दामों में भी उछाल ला दिया है। जो टैंकर पहले 250 का मिलता था अब उसके दाम 300 से 350 रूपए तक कर दिए है।