शिवपुरी। शहर में संचालित शराब के अहाते नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। गुरूद्वारा के समीप बने अंग्रेजी शराब की दुकान के अहातें में कोरोना के चलते फिरते केस मंडरा रहे हैं। यहां आने ग्राहकों को न तो सेेनेटाईजर ही दिया जा रहा है और न ही सुरक्षित दूरी और मास्क का ही पालन कराया जा रहा है।
मास्क ही नहीं लगा रहे लोग
अहातें में सुरक्षित दूरी का पालन कराया जाना चाहिए जबकि यहां शराब के शौकीन जमघट लगाए बैठे रहते है। ऐसे में अहातों का संचालन 11 बजे के बाद तक किया जा रहा है वह भी गेट बंद करके। जबकि सारा बाजार रात 10 बजे तक बंद कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि शराब से प्रदेश की अर्थव्यवस्था चल रही है लेकिन लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।
शराब कारोबारी के सामने नहीं करता प्रशासन कार्रवाई
शराब कारोबारियों के सामने प्रशासन बौना साबित हो रहा है। शराब के अहातों पर कोरोना का संक्रमण दस्तक दे रहा है। बावजूद इसके लोगों के स्वासथ्य को दरकिनार कर यहां कोई कार्रवाई तक नहीं की जा रही है। शराब के शौकीन सारे नियमों को दरकिनार कर जमघट लगाकर शराब पी रहे है और प्रशासन इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई तक नहीं कर रहा है।