शिवपुरी। जिले भर में जहां कोरोना का प्रकोप साफ नजर आ रहा है तो अब शहर सहित अंचल में वायरल बुखार ने भी अपनी पकड जमा रखी है। शहर का ऐसा कोई घर नहीं है जहां वायरल बुखार के मरीज न हो। बीते एक हफते के अंदर वायरल बुखार ने लोगों को अपनी जकड में ले लिया है।
सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोग
शहर सहित अंचल में लोग इन दिनों सर्दी खांसी ,बुखार से पीडित है और यह वायरल लोगों के हाथ पैरों में इतना दर्द दे रहा है कि लो खडे तक नहीं हो पा रहे हैं।
बच्चे भी बुखार से पीड़ित लोग
वायरल की चपेट में नौनिहाल भी आ रहे हैं। बच्चों को भी वायरल बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है और बच्चे भी सर्दी, खांसी और बुखार से पीडित हैं।
झोलाछापों की दुकानों पर भीड़
कोरोना के चलते जहां डॉक्टर मरीजों को जिला अस्पताल में नहीं देख रहे हैं वह तो निजी अस्पतालों में मरीजों को देखकर अपना बिल बनाने में लगे हैं। ऐसे में लोग झोलाछापों से मजबूरी में इलाज कराने को मजबूर हैं।