शिवपुरी। ब्रह्मलीन परमहँस स्वामी बज्रानंद जी महाराज के परम शिष्य सन्त पथरानन्द जी महाराज ने भक्तों एवं साधकों से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी के चलते विनेगा आश्रम परिसर में भीड़भाड़ का इक_ा होना सामाजिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं है। ऐसी परिस्थिति में सभी साधक, भक्तगण एवं दर्शनार्थी अपने घर पर रहकर ही भजन एवं साधना करें, एवं कोरोना गाईडलाइन के नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें। स्थिति सामान्य होने तक आश्रम परिसर पूर्णत: बन्द रहेगा। कृपया कर सभी अपना सहयोग प्रदान करें।