शिवपुरी। शहर में इन दिनों बड़ी संख्या में व्यवसायिक वाहन बिना फिटनिस और परमिट के फर्राटे मार रहे हैं। इनमें से कई वाहनों के बीमा भी नहीं है। जिससे हमेशा दुर्घटनाओं की आशंकाएं बनी रहती हैं। शहर में बड़ी संख्या मेें आरओ के पानी की सप्लाई करने वाले और यात्री वाहन शामिल हैं।
जिन पर न तो आरटीओ विभाग ध्यान दे रहा है और न ही यातायात पुलिस इस कारण बेधड़क इन वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है। वाहनों की चैकिंग न होने से कई बार कई गंभीर हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी शहर में वाहनों का संचालन जारी है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे वाहनों की चैकिंग की जाए और जिन पर कागजात नहीं है उन पर कार्रवाई हो। जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।