शिवपुरी। मल्टी स्पोर्ट्स फॉर आर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मनाली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित मल्टी स्पोर्ट्स फेडरेशन कप 2020-21 के क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ-साथ शिवपुरी जिला व पिछोर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मप्र के फिजीकल कॉलेज शिवपुरी टीम के कप्तान साकेत पुरोहित ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें मप्र की ओर से शिवपुरी फिजिकल कॉलेज की टीम ने भागीदारी कर फाईनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की जिसमें कप्तान साकेत पुरोहित सहित गोपाल सिंह यादव, प्रदीप लोधी, राजवीर ठाकुर, सचिन शर्मा, पुष्पेन्द्र दांगी, देवेंद्र राजपूत के शानदार प्रदर्शन पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया साथ ही आगामी माह में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट इन्डो नेपाल दौरे के लिए टीम में इनका चयन हुआ है।
इनके चयन पर आशीष तिवारी, विपिन यादव, देवेंद्र लोधी, अजीत यादव, रिषी सेन, अनुज अर्गल, शिवकुमार जोशी, अमन शर्मा, शुभम कुशवाहा, वेद प्रकाश वेश, शिवम लोधी, शोएब खान, हेमंत झां आदि अनेक साथी खिलाडियों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं।