शिवपुरी। शहर की एबी रोड को थीम रोड में तब्दील किया जा रहा है और इसे लेकर यादव होटल के सामने पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जो कई माह से चल रहा है लेकिन यह निर्माण कछुआ गति से चल रहा है साथ ही इसके निर्माण के लिए नाले के पानी को रोक दिया गया है जिससे नाला फुल हो गया है और उसमें मच्छर पनपने लगे हैं जिससे लोगों को बुखार और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा नजर आने लगा है। लोगों का कहना है कि नाले के पानी की निकासी की जाए।
बारिश हुई तो गंभीर होंगेे हालात
पूर्व नपा उपाध्यक्ष एपीएस चैहान का कहना है कि पुलिया निर्माण के लिए नाले को पूरी तरह से रोक दिया गया है जिससे नाला पूरी तरह से भर गया है और इससे मच्छर पनप रहे हैं जो बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इतना ही नहीं यदि बारिश हुई तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
आवेदन के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
ठंडी सडक के लोगों ने प्रभारी सीएमओ गोबिंद भार्गव को एक आवेदन सौंपकर नाले के पानी की निकासी की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। लोगों का कहना है कि कोरोना के साथ साथ मलेरिया और डेंगू का खतरा भी उन पर मंडरा रहा है।