शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खांदी में बुधवार की शाम माता मंदिर पर ग्रामीण ने भंडारा आयोजित करा दिया। आयोजक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू लगाकर सभी तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन रवि धाकड़ (35) पुत्र बालकिशन धाकड़ द्वारा ग्राम खांदी स्थित माता मंदिर पर भंडारे का आयोजन कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुभाषपुरा मनीष जादौन मौके पर पहुंचे थे। मौके पर देखा तो आयोजनकर्ता द्वारा कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
पुलिस ने आयोजक रवि धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर पोहरी थाना पुलिस ने नाश्ते का होटल खोलने पर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोहरी चैराहे पर राजू उर्फ राजकुमार शर्मा दोपहर 3रू05 बजे नाश्ते का होटल खोलकर संचालित कर रहा था। धारा 144 का उल्लंघन होने पर राजकुमार शर्मा के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।