शिवपुरी। जिला भाजपा शिवपुरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि ऑन इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी की जिसमें कहा कि भिखारी स्वभाव से होते हैं, या अभाव से, पश्चिम बंगाल में एससी स्वभाव से भिखारी हैं।
ममता दीदी के इतना करने के बाद भी भाजपा के पास पहुंच गए। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक हैं, यह निंदनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला हैं।
अत: तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल खान द्वारा दिया गया ऐसा आपत्तिजनक तथा अपमानित करने वाला बयान बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा रखे गए लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ हैं। इस संबंध में केन्द्रीय चुनाव आयोग तथा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के समक्ष शिकायत हेतु ज्ञापन दिया गया हैं। जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, नगर महामंत्री हरिओम राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपरी मंडल के अध्यक्ष केपी परमार, संजय सांखला, मुकेश जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।