शिवपुरी। कोरोना महामारी में जहां लोगों को लॉकडाउन का सामना करना पड रहा है तो दूसरी ओर खादय सामग्री के दाम दुकानदार न बढा सके इसके लिए कलेक्टर अक्षय कुमार ने निगरानी दल गठित कर दिए है जो दुकानों पर जाकर निगरानी करेंगे। साथ ही दुकानों पर अब सामान की रेट लिस्ट भी चस्पा करनी होगी जिससे खादय सामग्री की कालाबाजारी न हो सके और लोगों को सही दाम पर सामान मिल सके।
लॉकडाउन की खबर के बाद पाउच का स्टाक किया दुकानदारों ने
पहले जब लॉकडाउन लगा था तब लोगों को राजश्री का स्वाद 80 से 100 रूपए में चखने को मिला था तो वही तानसेन और रजनीगंधा भी 5 का पाउच 10 से लेकर 20 रूपए में खरीदा था। ऐसे में लॉकडाउन की खबर के साथ ही लोगों ने पाउच का स्टाक करना शुरू कर दिया। लॉकडाउन के दॉैरान कई लोग पाउच के लिए भी तरसे।
इनकी लगाई डयूटी
निगरानी दल में नायब तहसीलदार पवन चंदोरिया (8109451564), नापतौल निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी (9827279984), खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा (9926267948), कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खुशबू शुक्ला (6232100430) एवं राजस्व उपनिरीक्षक नगर पालिका शिवपुरी सुधीर मिश्रा (8770544462) शामिल है। उक्त दल समय-समय पर नगर शिवपुरी में दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करें।