शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा़ में जीजा ने अपने साथी के साथ मिलकर साले की घर में घुसकर मारपीट कर दी। आरोपी जीजा पीडि़त से उसकी सम्पत्ति में बंटवारे के लिए दबाव बना रहा था।
जबकि पीडि़त का कहना था कि उसकी सम्पत्ति मेें उसके अलावा किसी का हिस्सा नहीं है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीजा और उसके एक साथी के खिलाफ भादवि की धारा 452, 294, 323, 506 और 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार साजिद पुत्र इलाल अहमद खान निवासी खुडा बीती शाम अपने घर पर था तभी उसका जीजा तबीब फारूकी अपने मित्र राजा मुसलमान के साथ वहंा आया और उसने साजिद से कहा कि उसे मकान के बंटवारे मेें हिस्सा चाहिए। जिस पर उसने कहा कि मकान तो मेरा है। इसी बात पर आरोपी आक्रोशित होगया और उसने अपने मित्र राजा के साथ मिलकर साजिद की मारपीट कर दी और उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।