शिवपुरी। लाॅकडाउन से पेट्रोल पंपों को भी लाॅक कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए है और आमजन को पेट्रोल न देने की बात प्रशासन ने कही जिसके बाद कई लोग ऐसे थे जो शुक्रवार की शाम पेट्रोल भराना ही भूल गए अब ऐसे लोग पेट्रोल के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो वह भी पेट्रोल के लिए परेशान हो रहे हैं।
पेट्रोल के लिए बडौदी की दौड
बडौदी स्थित पेट्रोल पंपों से लोगों को पेट्रोल मिल रहा है। यहीं कारण है कि लोग शहर से 6 किमी दूर बडौदी जाकर पेट्रोल लेकर आ रहे हैं लोगों का कहना है कि वाहनों में पेट्रोल की जरूरत है ऐसे में घर में कई बार कोई इमरजेेंसी होती है इसलिए वाहनों में पेट्रोल रखना अनिवार्य है।
काम पर जाना है पेट्रोल खत्म इसलिए रात को घूम रहा हूं
रात 9 बजे चैराहे पर दो युवक राकेश और राजेन्द्र घूम रहे थे और वह हाथ में बोतल लिए थे उनका कहना था कि उनका कारीगरी का काम चल रहा है और बाइक में पेट्रोल नहीं है ऐसे में उन्हें सुबह काम पर जाना है इसलिए वह पेट्रोल की तलाश में घूम रहे हैं।