शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में लाॅकडाउन लगाया गया है। रविवार को लाकडाउन का असर साफ देखा गया। लाकडाउन के चलते सडकें सूनी नजर आई तो सडकों पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर रही। वहीं सडकों पर नजर आए तो महत यातायात पुलिस के जवान जो चैराहे पर मुस्तैदी से अपनी डयूटी दे रहे थे।
दोपहर में पारा 38 के पार, पानी के सहारे डयूटी
रविवार की दोपहर में पारा 38 डिग्री के पार था और ऐसे में दोपहर के समय में लोग अपने घरों में कूलर पंखों और एसी का आनंद ले रहे थे लेकिन कोरोना के चलते यातायात पुलिस के जवान माधव चैक और गुरूद्वारा चैराहे पर मुस्तैदी से अपनी डयूटी निभा रहे थे।
कोरोना यौद्धाओं को शिवपुरी समाचार का सलाम
कोरोना जैसी महामारी मेें स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सहित यातायात महकमा अपनी डयूटी मुस्तैदी से कर रहा है। ऐसे में शिवपुरी समाचार डॉट काम की टीम की तरफ से इन कोरोना यौद्धाओं को दिल से सलाम है।