पोहरी। पोहरी बस स्टैंड पर एक युवक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहा था। सूचना मिलने पर एसडीओपी एनएस राजपूत ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि युवक हृदेश शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी आदर्श विद्यालय पोहरी 20 अप्रैल को पॉजिटिव आया था। पोहरी बस स्टैंड पर घूम रहा है। कोविड नियमों का पालन न करने पर थाना पोहरी में केस दर्ज कर लिया है।