पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायपुर थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्रातंर्गत गढोईया स्थित मजरा चरखा में रहने वाली एक 60 साल की आदिवासी महिला घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। किसी ने रात में कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बिनिया उम्र 60 वर्ष पत्नी भपूती आदिवासी निवासी गढोईया मजरा चरखा की चबूतरे पर लाश पड़ी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि किसी ने गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या की है।
दोनों बेटे ससुराल चले गए, महिला घर पर थी अकेली
एक बेटा अपनी ससुराल वीरा रहता है। जबकि दूसरा बेटा लालू और बहू रवीना 15 अप्रैल को ही ससुराल चले गए थे। महिला बिनिया बाई घर पर अकेली थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले में प्रॉपर्टी को लेकर और अन्य िकसी से विवाद को लेकर हत्या के एंगल से जांच कर रही है।