पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के एक गांव से आ रही हैं कि गांव में रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसी के रिश्ते में लगने वाले देवर ने बलात्कार कर दिया। महिला के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को पति काम पर चले गए थे और वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे चाचा ससुर का लड़का दीपू लोधी आया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। जब घर परिजन लौटकर आए तो मैने पूरा घटना की जानकारी परिजनो की दी। इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी हैं।