Mp Online की दुकान पर चल रहा था IPL सट्टा, पुलिस ने दुकान संचालक को पकड़ा - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। दिनारा कस्बे में दुकान में आईपीएल का सट्टा खिला रहे दुकान संचालक धर्मेंद्र बाथम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस ने 16200 रूपए भी बरामद किए हैं। आरोपी कस्बे में एमपी ऑनलाईन की दुकान चलाता है और सोमवार को पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच को लेकर वह हार जीत का दांव लगवा रहा था।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र लालाराम बाथम निवासी दिनारा कस्बे में एमपी ऑनलाईन की दुकान संचालित करता है। सोमवार को पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच को लेकर उसने कस्बे के लोगों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित किया और वह अपनी दुकान पर से ही हार जीत का सट्टा लगवाकर लोगों को दांव खिला रहा था।

जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी की दुकान पर दबिश देकर वहां से उसे पकड़ लिया और उसके पास से सट्टे के लिए आई 16200 रूपए की रकम भी बरामद कर ली।